51 Tenali Raman Ki Kahaniya (Hindi)
51 Tenali Raman Ki Kahaniya (Hindi) By Tiny Tot तेनाली रामन की ५१ कहानियाँ हिंदी में तेनालीराम का पूरा नाम था…गरलापति रामकृष्ण चरयुलु । वे राजा कृष्ण देव राय के दरबार में प्रधान विदूषक के पद पर थे। राजा कृष्णा देव राय ने सालहवीं` सदी में, दक्षिण भारत के विजयनगर पर राज्य किया था। तेनालीरामअपनी बुद्धिमता व चतुराई के कारण 'विकट कवि के नाम से भी जाने जाते हैँ। वे अपने हास्य के माध्यम से अनूठे सबक देने के लिए प्रसिद्ध थे और कई बार तो राजा भी उनके " लाजवाब उत्तर सुनकर चकित रह जाते । वे दरबार तथा राजा कृष्णदेव राय के हृदय में एक विशेष स्थान रखते थे। उनकी ये कथाएं सदियों से चलती आ रही हैं, जो कि नैतिक शिक्षा देने के अलावा मनोरंजन भी करती हैं। मनोरंजन के ` साथ शिक्षा के मेल ने उनकी कहानियो को लोकप्रिय बना दिया है। इन कहानियों के संग्रह ' में हमें तेनालीराम की चतुराई, बुद्धिमता, हास्यप्रियता, देशभक्ति तथा सामान्य बुद्धि से मुश्किल समस्याओ का भी हल निकालने की योग्यता का परिचय मिलता है। |