Bhakti Bhari Kahaniya (Hindi)
Bhakti Bhari Kahaniya (Hindi) by Tiny Tot भक्ति भरी कहानियाँ हिंदी में भारत मे" विभिन्न देवी…देवताओँ में आस्था रखने वाले लोग रहते हैं । यहाँ यर समय-समय पर देवी-देवताओं' में आस्था स्खने वाले भक्त पैदा हुए हैं । लेकिन कुछ महान बालक ऐसे भी हुए हैं जिन्होने अपने माता-पिता और गुरुभवित मिसाले दी हैं । जिसके लिए उन्हे' आज भी यद् किया जाता हैं । इस पुस्तक में हमने ऐसी ही कुछ ईशभवित गुरुभक्ति और मातृ - पितृभक्ति से ओत - प्रोत कहानियाँ में भक्ति पर आधारित कुछ प्रचलित कहानियों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है । हमारा उद्देश्य है की इन कहानियों से बच्चे प्रेरणा लें और अपने गुरु व माता - पिता के प्रति अधिक कर्तव्यनिष्ठ बनें । ये कहानियाँ न सिर्फ हमारा मनोरंजन करती हैं बल्कि हमें गुरुभक्ति, इस भक्ति, मातृ-पितृभक्ति के लिए प्रेरित भी करती हैं । ये कहानियाँ सभी आयु वर्ग के पाठकों खासतोर से बच्चों को ध्यान में रखकर लिखी गई हैं । हमें आशा है की पाठक इन कहानियों से प्रेरणा लेकर इन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे । कहानियों की भाषा सरल, सरस एवं प्रवाहमय है । रंगीन आकर्षक चित्र सजीवता का पूत लिए हुए है । हमें आशा है की पाठकों को हमारा ये प्रयास पसंद आएगा । पाठकों को सुझाव आमंत्रित हैं । |