Bhagwat Geeta (Hindi)
Bhagwat Geeta (Hindi) By Tiny Tot</p> भगवत गीता हिंदी मे महाभारत का युद्ध आरंभ होने के पहले ही दिन, अर्जुन युद्ध भूमि में दूसरे पक्ष की ओर से अपने गुरुजन, वयोवृद्ध संबंधियों व आत्मीयजन को देख कर अपना धैर्य खो बैठा । उसका हृदय उनके लिए करुणा से भर गया । उसने भगवन कृष्णा के आगे होना संदेह व्यक्त किया । तब भगवन कृष्ण ने उसे संस्कृत श्लोकों के रूप में सबसे पवित्र तथा दिव्या मने जाने वाले उपदेश दिए । बाद में, इन्हें भगवत गीता के अध्यायों के रुप में संकलित किया गया । बच्चों, आप सचमुच भगवत गीता की शिक्षाओं से बहुत कुछ सीख सकते हैं । सभी अध्यायों के साथ दी गयी रोचक कथाए भी पढ़ें ताकि आप भगवत गीता की शिक्षाओं को और भी अच्छी तरह से समझ सकें । जो लोग भगवत गीता की शिक्षाओं का पालन करते है, वे शांतिपूर्ण तथा सफल जीवन व्यतीत करते हैं । आज से ही इन अध्यायों को पढ़ना आरंभ करे और भगवन कृष्ण के मुख से निकले शब्दों से नैतिक शिक्षा प्राप्त करें । पढ़ें और आनंद लें !! |