Ganesh Shree Vighneshwar (Hindi)
Ganesh Shree Vighneshwar (Hindi) by Tiny Tot गणेश श्री विघ्नेश्वर हिंदी में भारत के सभी हिस्सों में गणेश भगवन की पूजा होती है । ये हठी के सर जैसे मुख वाले, मोठे तोंद वाले देव; भगवन शिव व पार्वती के दुलारे पुत्र हैं । इनके जन्म का भी एक रोचक प्रसंग है । इनका जन्म एक अद्भुत और जादुई तरीके से हुआ । आप भी सोच रहे होगें की गणेश को हाथी का सिर क्यों लगाया गया । आपके दिमाग में और कई सवाल होंगे; जैसे - हम उन्हें गजानन, विनायक या गणपति जैसे अनेक नामों से क्यों पुकारते हैं । कोई भी सुबह कार्य आरंभ करने से पहले उनकी पूजा क्यों करते हैं । ये मजेदार कहानियाँ पढ़ें व अपने प्रश्नों के उत्तर पा लें । आपको यह जानकर भी आनंद आएगा की एक चूहा गणेश जी का वाहन कैसे बना । आप यह भी जानेंगे की गणेश भगवन के साथ लक्समी की पूजा क्यों करते हैं । गणेश भगवन ने कई चमत्कारी कार्य किए । अनेक राक्षशों का नाश किया । उन्होंने महान ग्रंथ 'महाभारत' के लेखन में भी सहयोग दिया । पढ़ें और आनंद पाएँ ! |