Nani Ki Rochak Kahaniya (Hindi)
Nani Ki Rochak Kahaniya (Hindi) by Tiny Tot नानी की रोचक कहानिया हिंदी में वर्तमान में, परिवारों का आकर बहुत सीमित होता जा रहा है और पीढ़ियों के बीच आपसी संबंधों में तनाव आ रहा है । नानी की रोचक कहानियां एक ऐसी पुष्तक है जिसमें दो बच्चे अपनी नानी के साथ, कभी न भूलने वाले वीकेंड के दो दिन बिताते हैं; जो की एक बीचहाउस में अकेली रहती हैं । बच्चे और नानी अपने रोजमर्रा के कामों के लिए घर से भर; राशन की दुकान, पुस्कालय तथा सैंडविच काउंटर आदि पर जाते हैं , परन्तु बच्चों को अपनी नानी के मुख से सुनी कहानियों से सबसे अधिक आनंद आता है । इन बीस कहानियों को बड़ी खूबसूरती से संवादों के रूप में सजोया गया है । वे न केवल बच्चो को लुभाती हैं बल्कि बहुत ही सुन्दर तरीके से जीवन के बेहतरीन मूल्यों को भी प्रस्तुत करती हैं । |