Siddhivinayk Ganesh (Hindi)
Siddhivinayak Ganesh (Hindi) By Tiny Tot सिद्धि विनायक गणेश हिंदी में प्रस्तुत पुस्तक सिद्धि विनायक गणेश में भगवान गणेश की उत्पत्ति से लेकर उनके विभिन्न रूपों तक का वर्णन कहानियों के रूप में किया गया हैं । भगवान गणेश ने विभिन्न रूप धरकर विभिन्न दुराचारी राक्षसों का संहार कर देव, यक्ष, मानवों को सुख - शान्ति प्रदान की । हिंदुन धर्म में सभी देवों से पूर्व भगवान गणेश की विघ्न - विघ्नेश्वर रूप में पूजा होती है । उन्हें विघ्नहर्ता माना जाता है । कोई भी मंगलकार्य करते समय सर्वप्रथम उन्हीं को निमंत्रण भेजा जाता है और पूजा जाता है । इस पुस्तक का उद्देश्य पाठकों का मनोरंजन करने के साथ - साथ उनकी भक्ति भावना को दृढ़ता प्रदान करना है । ये कहानियाँ सभी आयु वर्ग के पाठकों को ध्यान में रखकर लिखी गई हैं । कहानियों के अनुसार आकर्षक, रंगीन चित्रों का प्रयोग क्र इन्हें सजीवता का पूट दिया गया है । हमें आशा है की पाठकों को हमारा प्रयास अवश्य पसंद आएगा । प्रस्तुत पुस्तक के संदर्भ में पाठकों के सुझाव आमंत्रित हैं । |